अनमोल वचन
हरि:ॐ
जो सुख में अहंकार को आने नहीं देता और दुःख में आस्था को जाने नहीं देता वही बुद्धिमान कहलाता है।
~
अशनेरमृतस्य चोभयोर्वशिनश्चाम्बुधराश्च योनय:।।-कुमारसम्भव ४/४३
अर्थात्- जैसे बादलों के मध्य में वज्र और अमृत दोनों रहते हैं, उसी प्रकार संयमी पुरुषों के हृदय में क्रोध व दया दोनों रहते हैं।
~
विपदि भवति काचिद्दोषरूपा गुणश्री:।-हरविजय ४१/३०
अर्थात्-गुणों की शोभा भी विपत्ति में कभी-कभी दोषरूप हो जाती है।
~
उस शिक्षा का कोई मतलब नहीं है
जो इंसानियत
न सिखाती हो....... स्वामी विवेकानंद🙏
~
पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश..
और
वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश।
इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखें।।
🌿🌺जय श्री राम🌺🌿
🍃🥀🍃🥀🍃🥀🍃🥀
"आत्मा तो हमेशा से जानती है, कि सही क्या है,
चुनौती तो मन को समझाने की होती है।"
#जय_श्री_राधे_कृष्ण🙏🚩🚩
लंबी उम्र के पीछे भागना बेमानी है
सोच ऐसी रखें कि
जिंदगी भले ही छोटी हो
लेकिन
ऐसी हो कि
सदियों तक लोगो के दिलों मे जिंदा रह सकें.....!!!!!
*आप का दिन शुभ*
*जीवन सुखी और*
*समय अनुकूल हो।*
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷
*ऐसी मंगलभावनाओं सहित सादर.....
#शुभप्रभात🌅#शुभ_रविवार💐💐
******************************************
Comments
Post a Comment